आम आदमी पार्टी (आप) की टोपी पहनने पर दूल्हा समेत बारातियों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया. वाराणसी में उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेट ने जैतपुरा थाने में दस नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
वाराणसी में जैतपुरा के छोहरा मोहल्ले के साड़ी व्यवसायी हाजी मुगल के बेटे दानिश का निकाह एक अप्रैल को नक्खी घाट निवासी समसुद्दीन की पुत्री तबस्सुम से हुआ था. जैतपुरा चौमुहानी से जब बाराती निकली तो दूल्हा समेत सारे बारातियों ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहन रखी थी.
इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मजिस्ट्रेट लायक सिंह ने आईपीसी की धारा 171 और 188 के तहत आम आदमी पार्टी के संयोजक देव कांत वर्मा, दूल्हा दानिश, उसके पिता मुगल उर्फ मुगली, उनके भाई सहित 150 बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में दूल्हे के घर वालों का कहना है कि टोपी पहनने के पीछे उनका उद्देश्य किसी पार्टी का प्रचार करना नहीं बल्कि भ्रष्टाचार विरोधी विचारधारा का समर्थन था.
No comments:
Post a Comment