Tuesday, December 31, 2013

केजरीवाल ने मचाई खलबली, BJP का मिशन 2014 खतरे में!



नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त कामयाबी, बीजेपी के मिशन 2014 की हवा निकाल सकती है। जानकारों की मानें तो देश की करीब 200 शहरी सीटों पर आम आदमी पार्टी का असर पड़ सकता है। यानी, अब तक बीजेपी के लिए आसान मानी जा रही इन सीटों पर आप मुश्किल पैदा कर सकती है। सूत्रों की मानें तो आप के अंदाज से बीजेपी खेमे में खलबली मची है।

2014 के आम चुनावों के बाद क्या होगी देश की सियासी तस्वीर। किसे मिलेगा ताज और किसपर गिरेगी गाज। कांग्रेस विधान सभा चुनावों की शिकस्त से हताश है। बीजेपी हालांकि मोदी लहर की उमंगों पर सवार है। लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी यानी आप ने बीजेपी की थाली से जिस अंदाज़ में सत्ता का निवाला छीना उससे पार्टी सकते में है। और अब तो आप ने लोकसभा चुनावों के लिए भी ताल ठोंकनी शुरू कर दी है।
सियासी जानकारों के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत डेढ़ दर्जन सूबों की करीब 200 शहरी सीटों पर बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है। उधर आम आदमी पार्टी 15 दिन के अंदर लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची लाने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी अपने कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की इस तैयारी ने पार्टी नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है। पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि आप ने स्थानीय ईमानदार चेहरे मैदान में उतारे तो वो बीजेपी के वोट बैंक में ही सेंध लगाएंगे। अब तक नरेंद्र मोदी में भविष्य का नेता देख रहे शहरी इलाके के मध्यम वर्ग और पढ़े-लिखे वोटर, आप के पक्ष में जा सकते हैं। बीजेपी के खिलाफ जो वोटर मजबूरी में कांग्रेस को समर्थन दे रहा था वो भी आप के साथ जा सकता है।
हालांकि पर्दे के पीछे की इस खलबली को बीजेपी जाहिर नहीं होने देना चाहती। बीजेपी नेता कैमरे पर जो कहें लेकिन पार्टी की टिकट बांटने की रणनीति बिगड़ चुकी है। भ्रष्टाचार विरोध का नारा बुलंद कर रही आप के खतरे को भांपते हुए अब बीजेपी लोकसभा चुनाव में साफ-सुथरी छवि के उमीदवार तलाश रही है। और इस कवायद में कई मौजूदा सांसदों का भी पत्ता कट सकता है।
Read more at

No comments:

Post a Comment