नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की आहट के मद्देनजर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जमकर गुणगान कर रहे हैं। राहुल के खिलाफ अमेठी में मोर्चा संभाले आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर भी लालू ने जोरदार हमला बोला है।
लालू यादव ने कहा कि कुमार विश्वास सांप्रदायिक हैं। लालू ने कहा कि कुमार विश्वास पटना में आकर कवि सम्मेलन कर चुके हैं और हमने कई बार डांटा है। जब वो अमेठी से चुनाव लड़ेगा तो पता चल जाएगा, जमानत जब्त हो जाएगी।
राहुल गांधी के बिहार में गठबंधन पर दिए बयान पर लालू ने कहा कि अंदर क्या बात होती है, ये किसी को नहीं पता। लालू नेक हा कि वह सोनिया और राहुल से मिलने के लिए गए थे। क्या बात हु ये किसी को नहीं बता सकता। जो देश में सांप्रदायिक ताकत है उसे रोकना है।
Aam aadmi comment - My friend, keep preserved this news. When Kumar Vishwas will win from Amethi then we will ask this moron.
I heard he got 4 years punishment and he is in jail. What's the hell system we have, people in jail have all facilities to roam free. We need a change. India ko parivartan sirf AAP desakta he chahe center me government ke roop mei ho ya opposition mei.
No comments:
Post a Comment