Wednesday, January 15, 2014

दिल्ली पुलिस से उलझे कानून मंत्री सोमनाथ भारती


नई दिल्ली। दिल्ली के कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती फिर विवादों में हैं। इस बार दिल्ली पुलिस ने मंत्री पर कानून को अपना काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है। मामला खिड़की एक्सटेंशन का है। सोमनाथ भारती का दावा है कि उन्हें लगातार स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि एक फ्लैट में सेक्स रैकेट और ड्रग्स का धंधा चल रहा है। इस रैकेट के तार विदेशी नागरिकों से भी जुड़े हैं। लेकिन बार-बार शिकायतों के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
लोगों की इन शिकायतों के बाद देर रात करीब 12 बजे सोमनाथ भारती ने मौके का औचक निरीक्षण किया। संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर उन्होंने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी। कानून मंत्री का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में 3-4 घंटे लग गए। इस बीच सोमनाथ भारती और पुलिस के अफसर के बीच बहस होने लगी। ये बहस आम लोगों के सामने और मीडिया के कैमरे के सामने हुई। कानून मंत्री और कानून के रखवाले पुलिस वाले एक-दूसरे पर दोषारोपण करते नजर आए।
इस बहस से पहले दिल्ली के कानून मंत्री पुलिस वालों को निर्देश देते नजर आ रहे थे। इस मौके पर मंत्री जी का गुस्सा साफ नजर आ रहा था। कानून मंत्री पुलिस को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की नसीहत तक दे रहे थे।
इस पूरे विवाद के बाद सोमनाथ भारती ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। कानून मंत्री ने आरोप लगाया कि सेक्स और ड्रग्स रैकेट की खबर देने और मौके पर उनके मौजूद रहने के बावजूद पुलिस वाले यहां से भाग रहे थे। सोमनाथ के मुताबिक दिल्ली पुलिस जब कानून मंत्री की नहीं सुनती तो आम लोगों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
source of info - ibnlive

No comments:

Post a Comment