Saturday, January 18, 2014

सपा नेता के बेटे ने महिला अफसर को पीटा


सुल्तानपुर में राज्यमंत्री के गुर्गों द्वारा पालिकाकर्मियों की पिटाई का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार, 17 जनवरी को सपा नेता व पूर्व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के बेटे डिंपल व उसके साथियों ने विपणन विभाग की महिला अधिकारी से मारपीट व अभद्रता की. इसमे अफसर के ड्राइवर का हाथ टूट गया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है. सुल्तानपुर के दूबेपुर विकास खंड में विपणन निरीक्षक रंजना ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज की ढुलाई में हो रही चोरी पर जब शिकंजा कसा तो डिंपल दबाव बनाने लगा.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, रंजना को आरोपित फोन करके बार-बार धमका रहे थे. जब उन्होंने नियम के विपरीत काम करने से इनकार किया तो शुक्रवार को वे दूबेपुर धान खरीद केंद्र पर पहुंच गए और अपशब्द कहने लगे. डिंपल और उनके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी.



और भी... http://aajtak.intoday.in/story/sp-leaders-son-beats-up-woman-officer-1-752488.html

No comments:

Post a Comment