
नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘दबंग’ अभिनेता सलमान खान का कहना है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी केवल गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हैं। मोदी को लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए सलमान खान की जरूरत नहीं है।
गुजरात में हुए दंगों पर बोलते हुए सलमान खान ने कहा कि गुजरात दंगों के लिए खुद कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को आरोपों से बरी कर दिया है। ऐसे में उन्हें दंगों के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। सलमान खान ने ये बातें आईबीएन 7 के खास कार्यक्रम ‘तीखी बात’ में प्रभु चावला से साथ हुई बातचीत के दौरान कहीं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में पूछने पर सलमान ने कहा कि वो राहुल गांधी को बेहद पसंद करते हैं और अगर राहुल ने उन्हें प्रचार के लिए बुलाया तो वो जरूर जाएंगे। सलमान ने कहा कि अगर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बुलाएंगे तो हम उनके लिए भी प्रचार करने जाएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म जय हो के प्रमोशन के लिए गुजरात गए थे। जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ पतंग भी उड़ाई थी। इस मुलाकात को मीडिया में खूब चर्चा हुई और लोगों ने अपने अपने तरीके से कयास लगाए।
source - ibnlive
No comments:
Post a Comment