
मध्यप्रदेश के देवास के उदय नगर में मोबाइल फटने की वजह से 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मोबाइल को चार्ज करने के दौरान गेम खेलते समय घटी.
पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे आर्यन को इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया गया. आर्यन इस समय इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बच्चे के पिता दीपक का कहना है कि शाम 7:30 बजे आर्यन खाना खाकर चार्जिंग में लगे मोबाइल पर गेम खेलने लगा. मैं और मेरी पत्नी दूसरे कमरे में खाना खा रहे थे कि तभी विस्फोट हुआ. इस समय आर्यन की हालत खतरे से बाहर है.
सर्जन डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि बच्चे के हाथ और उंगलियों में फ्रैक्चर हुए हैं. चहरे पर भी चोट है. यह सामान्य हादसा नहीं है, इसके पहले हमने ऐसा केस नहीं देखा है. जिस मोबाइल में विस्फोट हुआ है, वो चाइना कंपनी का बताया जा रहा है. चार्जिंग के दौरान मोँबाइल ऑपरेट नहीं करने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसी बात को नजरअंदाज करना इस बच्चे और इस परिवार को भारी पड़ गया.
source - Aajtak
This is not just one odd incident but there have been lot of such incident happening through out India.
ReplyDeleteGovernment spend lot of energy on the vote bank and lot of useless things. I urge all governments including AAP to setup a cell to control such incident.
Why the frequency of such incident in developed country is significantly less than the developing one? Is not that a big question? How long India will continue to suffer from these cheap product incidents because they have a tag of developing country and not developed one. It's a subject to think and discuss.