
दुबई। आम आदमी पार्टी को संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी करने गए भारतीय नागरिकों का बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है। इसके लिए पार्टी नेता शाजिया इल्मी पिछले सप्ता से इस खाड़ी देश के दौरे पर हैं। पार्टी प्रवक्ता शाजिया ने दुबई में शुक्रवार को जामिया मिलिया इस्लामिया और अबु धाबी में शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के लिए आयोजित समारोहों में हिस्सा लिया।
समाचार पत्र 'द नेशनल' ने शाजिया के हवाले से कहा कि वह एक साल पुरानी आप पार्टी को यहां मिल रहे भारतीय नागरिकों के समर्थन से अभिभूत हैं। पत्रकार रह चुकीं शाजिया ने कहा कि हम यहां जनता की आवाज बनना चाहते हैं और धर्म के नाम पर हम कोई खेल नहीं कर रहे। भ्रष्टाचार का कोई धर्म नहीं होता और कुशासन की कोई जाति नहीं होती।
शाजिया ने कहा कि गरीबी और अशिक्षा का भी धर्म से कोई नाता नहीं है। शाजिया को सुनने के लिए शुक्रवार और शनिवार को दोनों दिन दुबई और अबु धाबी में 500 से अधिक लोग इकट्ठा हुए। कुछ भारतीय नागरिकों ने कथित तौर पर शाजिया से आप के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की।
अरब में निर्माण कंपनी के अध्यक्ष सैयद कुतबुर रहमान ने कहा कि भारत में क्रांति जन्म ले रही है। यह बड़े बदलाव का समय है और इससे दूर रहना बहुत बड़ी गलती होगी।
source - ibnline
No comments:
Post a Comment