Sunday, January 19, 2014

अमेठी : गांधी के गढ़ में 'आप'


अमेठी इस मुल्क का सियासी मक्का है। उसने इस मुल्क के सबसे बड़े सियासी गांधी परिवार को 10 बार लोकसभा चुनावों में फतेह दिलाई है।

 अमेठी बेपनाह मुहब्बतों और नफरतों की सियासत का गवाह भी रहा है।


source - Aajtak


    No comments:

    Post a Comment