Saturday, January 11, 2014

लखनऊ रैली के लिए रवाना हुए कुमार विश्‍वास

शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ पँहुचा हूँ। कल अमेठी के रामलीला मैदान में 'जन-विश्वास' रैली होनी है। आज सुबह चलने से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मीडिया के कुछ मित्रों ने कुछ सवाल पूछे, कुछ क़यास लगाए। जवाब सिर्फ एक - यह वंशवाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम आदमी की पुकार है। इस से हर वो आदमी जुड़ेगा, जो भ्रष्टाचार, वंशवाद और राजनीतिक अहंकार के खिलाफ है।




Kumar Vishwas Amethi Rally: gets a warm welcome at Lucknow Railway station


No comments:

Post a Comment