Sunday, December 29, 2013

Manish Sisodia starts work a day before

झुग्गी पीड़ितों से मिले मनीष सिसोदिया | Manish Sisodia meets Slum Victims (Scroll down for English)
नई दिल्ली, 27-12-13
मानसरोवर पार्क के पास की झुग्गियों को रेलवे द्वारा उजाड़े जाने के बाद खुले छत के नीचे जिंदगी बसर करने के लिए मजबूर लोगों से 27 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की। वह मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए जिस तरह रात में झुग्गियों को हटाया गया है वह संवेदनहीनता की हद है। मानसरोवर पार्क के पास तकरीबन 200 झुग्गियों 1,000 से ज्यादा लोग रहते थे। अब ये सभी इस भीषण ठंड में खुली छत के नीचे रहने को मजबूर हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि झुग्गियां तोड़ने के बाद यहां रात में एक-दो बच्चों का भी जन्म हुआ है, ऐसे में हालात कितने बदतर हैं, समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने वहां मौजूद लोगों के लिए भोजन, दवाएं और अस्थायी आवास के लिए टेंट वगैरह की व्यवस्था की है। मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत करके अनुरोध किया कि पीड़ितों की मदद की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी झुग्गियों को तोड़े जाने से पहले लोगों को सुरक्षित आवास दिलाने की व्यवस्था होनी चाहिए। मनीष सिसोदिया का कहना है कि जिस जगह पर आप बरसों से रहते आए हों, आपके पास राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते जैसे दस्तावेज हों, तो वहां से रातों-रात आपको कैसे हटाया जा सकता है।

New Delhi 27-12-2013
On 27th December, the Aam Aadmi Party (AAP) spokesman Manish Sisodia met with displaced slum dwellers who were forced to spend their days under the cold open sky, after the Railways ravaged their slums near Mansarovar Park. He visited the spot, and criticized the action of the Railways, saying that removing these slums in the middle of the night, ignoring the bitter cold was the height of callousness. Over a thousand people lived in approximately 200 slums near Mansarovar Park. Now, they are all forced to spend their lives without a roof over their heads in this bitter cold. The fact that one or two babies were born in the open since the slums were destroyed is an indicator of how terrible the condition is, he said. 
Mr. Sisodia said that some voluntary organizations and volunteers of the AAP had organized food, medicines, and tents for temporary accommodation for these people. He spoke with the authorities in relation to this matter and requested their help for the victims. He also said that in future, arrangements should be made to organize safe dwellings for people before destroying their existing homes. He expressed dismay at how people were removed overnight from a place where they had lived for years and had documents like ration card, Aadhar card, and bank accounts. 

नेताओं के पैर छूना बंद करें कर्मचारी- मनीष सिसोदिया | Workers should stop touching the feet of politicians – Manish Sisodia  (Scroll down for English)
नई दिल्ली, 27 दिसंबर
दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण के ठीक एक दिन पहले  27 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता और पटपड़गंज के विधायक मनीष सिसोदिया ने अपने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी और अधिकारी नेताओं के पैर छूने की परंपरा को खत्म करें और जनता की समस्याओं का समाधान करने में जुट जाएं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सरकार के लिए काम करते हैं नेताओं और मंत्रियों से लिए नहीं।
वह सबसे पहले 9.30 बजे वेस्ट विनोद नगर पहुंचे। वहां उन्होंने अनेक स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया और इसको लेकर लोगों से बातचीत की। वहां देखा गया कि नालों के ऊपर रखे पत्थर टूटे हुए हैं। नाले गंदगी से भरे पड़े हैं। कूड़ा समय से नहीं उठाया जा रहा है। नया मकान बनाने वाले मलबा सड़क पर डाल दे रहे हैं। समस्याओं को देखने के बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी से जुड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाया और निर्देश दिया कि निश्चित समय सीमा के भीतर इनका समाधान किया जाना चाहिए।
इसके अलावा वह शशि गार्डेन की गली नंबर 9 पहुंचे। वहां उन्होंने दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। पता चला कि एक छोटे से कमरे में 20-25 बच्चे नीचे दरी पर बैठे थे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तकरीबन 80 बच्चों का नाम दर्ज हैं। एक छोटे से कमरे में संचालित होने वाले इन केंद्रों की हालत बदतर है। आंगनबाड़ी के लिए काम करने वालों की शिकायत है कि सरकार की तरफ कमरे के किराये के लिए 750 रुपये मिलता है। मनीष सिसोदिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलने वाले खाने को भी चखा। इसके अलावा शाम के समय मनीष सिसोदिया श्रीराम चौक के आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण किया। इस क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इसकी वजह से जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं। इसके अलावा जहां-जहां पाइप लाइन डाल दी गई हैं उन्हें भी कवर नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया को बताया कि इसे कवर करने में सवा महीने का समय लगेगा। इस पर उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि किस मोहल्ले में, कब-कब सीवर लाइन डाली गई, इसका विवरण उन्हें दिया जाए।
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान काफी स्थानीय लोग उनके साथ रहे और अपनी निजी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। जनता के साथ 24 घंटे जुड़े रहने की बात कहकर उन्होंने बताया कि ई-59, पांडवनगर में विधायक कार्यालय बनाया गया है। क्षेत्र की जनता वहां आकर अपनी समस्या रख सकती है।

New Delhi Dec 27th
Manish Sisodia, spokeperson of the Aam Aadmi Party (AAP) and MLA of Patparganj constituency toured his constituency on Dec 27th, a mere day before the oath taking ceremony of the new government in Delhi.
During this, he suggested that workers and officers should stop the tradition of touching the feet of the politicians and get on with solving the problems of the public. Manish Sisodia said that government officers and workers work for government and not for politicians and ministers.
At 9.30 A.M. he arrived at West Vinod Nagar area, where he took note of a number of local issues and talked to the people about them. There were broken drainage coverings and the drains were full of garbage. There was also a delay in garbage pick-up. Moreover, the waste from new home construction in the neighbourhood was strewn on the road. After seeing these issues, he called the relevant PWD officers on the spot and instructed them to solve these problems within a given timeframe.
As his next stop, he went to Gali No. 9 of Shashi Garden. There he inspected two Anganbadi centers.
He discovered that in a small room, 20-25 kids were sitting on a mat on the floor. Around 80 kids were enrolled in those Anganbadi centers and the condition of these centers, operating in one small room, was very poor.  The workers of Anganbadi complained about the meager money (Rs.750) the government pays towards room rent.  Manish Sisodia also tasted the food which gets served to the Anganbadi kids.
As his last stop for the day, Mr. Sisodia toured the area near Sriram Chowk in the evening. A sewer line was under construction in the area, because of which the roads were dug up in multiple locations. Moreover, the areas of the road where pipelines were already laid down were not covered. When told by the relevant officers that it will take one and quarter months to cover it, Mr. Sisodia asked them for all the details about on-going projects, i.e, list of Mohallas undergoing constructions and locations of sewer lines being laid. During the tour of the area, lots of local people were with him and made him aware of their local problems. He talked to the public about his intention of being connected with them 24 hours a day and informed them of the MLA office at E-59, Pandav Nagar. He requested the public from his constituency to meet him there and explain their problems. 

No comments:

Post a Comment